Sunday, September 06, 2020

अमन ने टीवी डांस शो में बिखेरा जलवा


इंडियाज बेस्ट डांसर शो मैं ऋषिकेश के अमन शाह ने बिखेरा जलवा

 15 mins ago

इंडियाज बेस्ट डांसर शो मैं ऋषिकेश के अमन शाह ने बिखेरा जलवा

ऋषिकेश- विभिन्न क्षेत्रों में ऋषिकेश की प्रतिभाओं ने अपना जलवा बिखेर रखा है। कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं देश के बड़े मंंचो पर अपनी जबरदस्त प्रतिभा का जलवा बिखेर रही हैं।
सोनी चैनल पर हर शनिवार रविवार को प्रसारित होने वाले डांस के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के टॉप 12 में वाइल्डकार्ड एंट्री पाकर पहुचे ऋषिकेश के अमन शाह ने ना सिर्फ ऋषिकेश वासियों बल्कि समूचे उत्तराखंड के लोगों को गौरवान्वित करने का काम किया है।शनिवार रात 8 बजे टीवी पर प्रकाशित हुए डांस रियलिटी शो में बीस वर्षीय ऋषिकेश निवासी अमन शाह को एकबार फिर से अपनी दमदार एंट्री के साथ नृत्य की प्रस्तुति पेशकरते देख तीर्थनगरीवासियों के चेहरे खिल उठे।

अमन शाह के हवाले से जानकारी देते हुवे समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि सबसे पहले फरवरी माह में उनका चयन डांस रियलिटी शो में हुआ था ।उसके बाद वो टॉप बारह में चयनित नही हो पाए थे। लेकिन शो में उनकी जबदस्त रही परफॉर्मेंस के दम पर एकबार फिर निर्णायक मंडल द्वारा उनको वाइल्डकार्ड एंट्री के माध्यम से टॉप बारह में जगह दी गयी है। आज रात रविवार को वो शो में अपनी अगली फरफॉर्मेन्स देगें। इस मौके पर डॉ नेगी ने बताया कि दूरभाष पर अमन से हुई बातचीत में अमन ने जानकारी देते हुवे कहा कि उनके लिए शो में बने रहना एक बहुत बड़ी चुनोती है क्योंकि अन्य प्रतिभागी पिछले कई महीनों से डांस के मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाते आ रहे है।अमन के पिता प्रकाश शाह मुनि की रेती क्षेत्र में टुरिष्ट गाइड का काम करते है एवं माता गीता शाह ग्रहणी है ।उनका छोटा भाई कुनाल शाह भी डांस का शौकीन है।अमन के परिवार ने तीर्थनगरी समेत समस्त उत्तराखंड वासियों से उनके शो में बने रहने हेतु शुभकामनाओ की अपील की है।

Monday, July 20, 2020

भिखारियों की जीवन शैली को दर्शाती मोहर लगेदे

गढ़वाल महासभा द्वारा आज देहरादून रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में रज्जी फिल्म्स एवं आर थ्री फिल्म्स के बैनर तले निर्मित वीडियो गीत *मोहर लगेदे* का भव्य लोकार्पण किया गया। लोकार्पण मुख्य अतिथि लक्ष्मण झूला थानाप्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं रज्जी फिल्म्स के निर्माता रज्जी गोसाई,अभिनेत्री रेनू भारती के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस मौके पर रज्जी फिल्म्स के निर्माता निर्देशक रज्जी गुसाईं ने बताया कि मोहर लगेदे वीडियो गीत देवभूमि ऋषिकेश क्षेत्र में रह रहे भिखारियों की दिनचर्या एवं गतिविधियों पर आधारित है जिसकी शूटिंग रामझूला, लक्ष्मण झूला क्षेत्र में की गई है वीडियो में थाना प्रभारी लक्ष्मण झूला राकेंद्र सिंह कठैत ने भी अभिनय किया है अबतक सैकड़ो एलबमो में अभिनय कर चुके उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक अभिनेता विजय भारती ने इस वीडियो गीत को अपनी आवाज से सजाया है, संगीत असीम मंगोली द्वारा तैयार किया गया है वीडियो को सफल बनाने में  गीतकार मणी भारती, देवेंद्र नेगी,नवी बर्थवाल ने सहयोग किया है इस मौके पर मुख्य अतिथि राकेंद्र सिंह कठैत ने कहा कि लोक भाषा लोकसंस्कृति के संरक्षण में लोक कलाकारों एवं लोकगीतों की भूमिका अत्यंत सराहनीय है इसके संरक्षण हेतू लोक कलाकारों, लोकगीतकारो के साथ साथ हम सब को भी मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा।इस अवसर पर महासभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम सिंह असवाल, लोक गायक साहब सिंह रमोला, धूम सिंह रावत,कमल जोशी, सोनी कोठियाल,मनोज नेगी,अंकित नैथानी उपस्थित थे।

Monday, March 09, 2020

होली पर बरते ये सावधानियां:- डॉ राजे नेगी

होली के रंग,पर्यावरण के संग।होली खेलने से पहले अपनाए ये सावधानियां:-अपने चेहरे एवं त्वचा को कैमिकल और सिंथेटिक रंगों से बचायें।बाजार में उपलब्ध अधिकतर रंग रासायनिक पदार्थो जैसे लेड ऑक्साइड,सीसा पाउडर,कॉपर सल्फेट,क्रोमियम,ब्रोमाइड से बने होते है जिनका सीधा असर हमारी आंखों, त्वचा,सांस एवं हृदय पर पड़ता है।काले रंग में मिश्रीत लेड आक्साइड और सीसा पाउडर से एलर्जी एवं त्वचा कैंसर का खतरा रहता है।हरे रंग में मिश्रित कॉपर सल्फेट से स्किन के अलावा आंखों में एलर्जी की संभावना रहती है,जामुनी रंग में मिश्रित क्रोमियम और ब्रोमाइड केंसर ओर अस्थमा का जनक माना जाता है। सिल्वर एवं गोल्डन कलर में मिश्रित पेंटस से एलर्जी ,गर्भस्थ शिशु पर दुष्प्रभाव और आंखों में एलर्जी होने का खतरा रहता है।।                  *घर पर ही बनाये प्राकृतिक रंग:- टेशू या गेंदे के फूल को सुखाकर उसे उबालकर पीला रंग, चुकन्दर से लाल रंग,पालक या हरे पत्ते से हरा रंग, हल्दी या चंदन के द्वारा पीला रंग बनाया जा सकता है।*होली खेलने से पहले बरते ये सावधानी:- कोई रंग लगाने आये तो अपनी आंखों को बंद कर लें।आंखों में चश्मा पहने जिससे खतरनाक रंग आपकी आंखों में न जाएं।सिर पर टोपी या हेट लगाएं जिससे बाल रंगों के दुष्प्रभाव से बचे रहे।होली के दिन फूल बाजू वाली ड्रेस पहनें।बच्चो को गुब्बारों से खेलने के लिए उत्साहित न करे क्योकि गुब्बारे आंखों को नुकसान पहुँचा सकते है उनसे कहे कि राह चलते लोगो पर गुब्बारे न फेंके ये दुर्घटना एवं आपसी झगड़े का कारण बन सकता है।अपने रंग लगे हाथों को आंखों के पास न ले जाये,आंखों को मसलें या रगड़ने की गलती न करें।यदि आंखों में कोई रंग चला जाये तो तुरन्त पानी के छीटें मारे एवं आंखों में गुलाब जल भी डाल सकते है।कोशिस करे सूखे रंगों का इस्तेमाल करे पानी का प्रयोग कम से कम करें।

 

Tuesday, March 03, 2020

इंडियाज बेस्ट डान्सर टीवी शो में चयनित होने पर डान्सर अमन शाह को सम्मानित करते समाजसेवी डॉ राजे नेगी

सोनी टीवी पर प्रसारित डांस के रियल्टी शो *इंडियाज बेस्ट डान्सर* में तीर्थ नगरी के *अमन शाह* को चयनित होने पर आज उनका तीर्थनगरी में गढ़वाल महासभा द्वारा जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।बीते रविवार को रात 8 बजे से टीवी पर प्रसारित हुवे डांस के रियल्टी शो इंडियाज बेस्ट डान्सर के मंच पर ऋषिकेश मुनि की रेती निवासी 20 वर्षीय अमन शाह को टीवी पर देख तीर्थनगरी वासियो के चेहरे खिल उठे। गढ़वाल महासभा द्वारा आज देहरादून रोड स्तिथ प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी के नेतृत्व में महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओ ने अमन शाह का फूलमालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।इस अवसर पर डान्सर अमन शाह ने बताया कि वो पिछले 9 वर्षो से डांस कर रहे है पहली बार उनको इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है अमन ने कहा कि उनका लक्ष्य डांस प्रतियोगिता में जितने से कई अधिक उनको डांस के क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर तीर्थनगरी के युवाओं को डांस के क्षेत्र में एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है।  अमन ने बताया कि उनके डांस की वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अब तक फेमस गीतकार टोनी कक्कड़,नेहा कक्कड़, हनी सिंह,गुरु रन्धावा, डांस कोरियोग्राफर टेरीन्स लुईस, अभिनेत्री नोरा फतेही फॉलो करने के साथ ही शेयर भी कर चुके है।इस अवसर पर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि अबतक ऋषिकेश की पहचान पर्यटन एवं तीर्थनगरी के रूप में थी लेकिन अब डांस के टेलेंट के क्षेत्र में भी ऋषिकेश को एक नई पहचान मिली है।उन्होंने अमन को डांस प्रतियोगिता में बने रहने एवं जितने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।इस मौके पर स्वागत करने वालो में महासभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम सिंह असवाल,योगाचार्य अंकित नैथानी,आचार्य आशीष नोटियाल मृदुल, कुनाल शाह,समाजसेवी वीरेंद्र नोटियाल,बलराम शाह,मनोज नेगी,आशुतोष कुड़ियाल उपस्तिथ थे।

Sunday, March 01, 2020

उत्तराखण्ड टग ऑफ वार की टीम रवाना

एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय एकीकरण टग ऑफ वार (रस्साकस्सी) प्रतियोगिता 2 से 5 मार्च 2020, चौक स्टेडियम इमामबाड़ा, लखनऊ हेतु उत्तराखंड टीम का चयन एवं रवानगी के संबंध में सूचना।
दिनांक 1 मार्च 2020 को राष्टीय उत्तराखण्ड सभा के देहरादून रोड   स्थित प्रदेश कार्यालय में 
राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी के नेतृत्व में चयनित उत्तराखंड टग वार टीम खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई तत्पश्चात सभी चयनित खिलाड़ियों को माल्यार्पण करके बधाई दी साथ ही राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त तत्वधान में राष्ट्रीय खेल एकीकरण नीति के तहत एक भारत - श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय टग ऑफ वार (रस्साकस्सी) प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही शानदार एवं प्रशंसनीय खेल नीति कहा उन्होंने प्रधानमंत्री का इस मुहिम हेतु अपना विशेष रूप से धन्यवाद प्रकट किया।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार से है:- 
पुरुष वर्ग में-  रोशन पंत (कप्तान), शेर सिंह थापा (उप कप्तान), राजेश चंद्र भट्ट, देवेंद्र दत्त शर्मा, अभिषेक रागड, हिमांशु पवार, रोहित देसवाल (टीम कोच)
महिला वर्ग में:- पिंकी पयाल (कप्तान), पूजा गुसाईं (उप कप्तान), गीता चौहान, पूजा तड़ियाल, लक्ष्मी, नितिका राठौर एवं रजनी बिष्ट (टीम कोच)।आप सभी को अवगत करा दूं कि यह प्रतियोगिता भारतीय रस्साकस्सी संघ व खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार साथ ही विशेष रूप से प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार के साथ दिनांक 2 से 5 मार्च 2020 को चौक स्टेडियम इमामबाड़ा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रही है जिसमें 9 राज्यों से 122 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे प्रतिभागी राज्य के नाम इस प्रकार से है उत्तराखंड, कर्नाटका, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश व मेघालय प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर उत्तराखंड टग ऑफ वार टीम के समन्वयक दिनेश पैन्यूली व उत्तराखंड टग ऑफ वार एसोसिएशन की महासचिव सुश्री पल्लवी कुकरेती ने राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी का धन्यवाद दिया तथा उनसे खेल में होने वाले प्रयासों के प्रति हर संभव मदद‌ हेतु प्रार्थनीय अपील की।

Saturday, February 29, 2020

अंडर 14 फुटबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम हुई सम्मानित

यूथ गेम फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक दिल्ली में आयोजित हुवे फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड प्रदेश की टीम ने स्वर्ण पदक अर्जित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।अंडर 14 फुटबाल प्रतियोगिता में 24 राज्यो की टीम के बीच आयोजित फुटबॉल मैचों में उत्तराखंड की टीम अब्बल रही। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में उत्तराखण्ड की टीम से महाराष्ट्र की टीम को 3-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान एवं कोच अभिषेक रांगड़ के कुशल मार्गदर्शन एवं कप्तान प्रियांशु चौधरी की मेजबानी में अंडर 14 फुटबॉल टीम ने लगातार चौथी बार यह विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा लहराया है।प्रतियोगिता से वापिस तीर्थ नगरी पहुँचने पर विजेता खिलाड़ियों का गढ़वाल महासभा के देहरादून रॉड स्तिथ प्रदेश कार्यालय में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं योगाचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद रयाल ने स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं फूलमालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया।इस मौके पर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने सभी खिलाड़ियों को ट्रैक शूट वितरित कर जीत की शुभकामनाएं दी।फुटबाल प्रतियोगिता में ऋषिकेष श्यामपुर अमर ज्योति स्कूल के तीन खिलाड़ी फुटबाल टीम के कप्तान प्रियांशु चौधरी,विनय नेगी,प्रियांशु नेगी शामिल थे।इस मौके पर स्वागत करने वालो में एथेलेटिक्स राजेश सैनी, मयंक रावत,सौरव कुमार,आदित्य रावत, योगाचार्य हिमांशु रयाल,आशुतोष कुड़ियाल,मनोज नेगी उपस्थित थे।

Thursday, July 11, 2019

कुमाउनी मुहावरे/लोकोक्ति

1.ना ग्ये अल्माड़ ,ना लाग गलमाड़। 
अर्थात-घर से बाहर निकल कर ही असली दुनिया का पता चलता है। 
2 लेखो पल-पल को लिखो जालो।
अर्थात-भगवन सभी कर्मो का लेखा जोखा रखता है। 
3. रूप रीश नै,कर्म बाँटो नै।  
अर्थात-हमे किसी के रूप से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए यह ठीक वैसा है जैसे की कर्म को बाँटा  नहीं जा सकता। 
4. जे खुट त्याड ह्वाल,वो भयो पड़ल।  
अर्थात-जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। 
5. बुद्धि आलि अपुन घर,रीश आलि पराय घर। 
अर्थात-बुद्धिमान व्यक्ति अपने घर में गुस्सा  नहीं करते।
6. जैक पाप,उवीक छाप। 
अर्थात- चोर कितना भी चालाक क्यों न हो कुछ न कुछ सुराग छोड़ ही देता है। 
7.पुण्य रेख में मेख मारंछू।
अर्थात-श्रद्धा से किये गए काम बिगड़े भाग्य को भी बदल सकते है। 
8.तात्तए खू जल मरुँ। 
अर्थात-ज्यादा जल्दी में काम बिगड़ जाता है। 
9.सास थें कुन,ब्वारीस सुणून। 
अर्थात-किसी और के माध्यम से किसी की चुगली सुनना। 
10. अति बिरालु मूस न मरण। 
अर्थात-ज्यादा लोग होने पर काम में रुकावट आती है।