यूथ गेम फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक दिल्ली में आयोजित हुवे फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड प्रदेश की टीम ने स्वर्ण पदक अर्जित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।अंडर 14 फुटबाल प्रतियोगिता में 24 राज्यो की टीम के बीच आयोजित फुटबॉल मैचों में उत्तराखंड की टीम अब्बल रही। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में उत्तराखण्ड की टीम से महाराष्ट्र की टीम को 3-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान एवं कोच अभिषेक रांगड़ के कुशल मार्गदर्शन एवं कप्तान प्रियांशु चौधरी की मेजबानी में अंडर 14 फुटबॉल टीम ने लगातार चौथी बार यह विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा लहराया है।प्रतियोगिता से वापिस तीर्थ नगरी पहुँचने पर विजेता खिलाड़ियों का गढ़वाल महासभा के देहरादून रॉड स्तिथ प्रदेश कार्यालय में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं योगाचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद रयाल ने स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं फूलमालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया।इस मौके पर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने सभी खिलाड़ियों को ट्रैक शूट वितरित कर जीत की शुभकामनाएं दी।फुटबाल प्रतियोगिता में ऋषिकेष श्यामपुर अमर ज्योति स्कूल के तीन खिलाड़ी फुटबाल टीम के कप्तान प्रियांशु चौधरी,विनय नेगी,प्रियांशु नेगी शामिल थे।इस मौके पर स्वागत करने वालो में एथेलेटिक्स राजेश सैनी, मयंक रावत,सौरव कुमार,आदित्य रावत, योगाचार्य हिमांशु रयाल,आशुतोष कुड़ियाल,मनोज नेगी उपस्थित थे।
Saturday, February 29, 2020
अंडर 14 फुटबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम हुई सम्मानित

About Udaan Foundation
Udaan is the first organisation where the (regional language) garhwali is promoted and taught to the children. There is also a small library in our campus where anyone can come and read the books related to our regional culture and thier stuffs.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment