Sunday, March 01, 2020

उत्तराखण्ड टग ऑफ वार की टीम रवाना

एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय एकीकरण टग ऑफ वार (रस्साकस्सी) प्रतियोगिता 2 से 5 मार्च 2020, चौक स्टेडियम इमामबाड़ा, लखनऊ हेतु उत्तराखंड टीम का चयन एवं रवानगी के संबंध में सूचना।
दिनांक 1 मार्च 2020 को राष्टीय उत्तराखण्ड सभा के देहरादून रोड   स्थित प्रदेश कार्यालय में 
राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी के नेतृत्व में चयनित उत्तराखंड टग वार टीम खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई तत्पश्चात सभी चयनित खिलाड़ियों को माल्यार्पण करके बधाई दी साथ ही राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त तत्वधान में राष्ट्रीय खेल एकीकरण नीति के तहत एक भारत - श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय टग ऑफ वार (रस्साकस्सी) प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही शानदार एवं प्रशंसनीय खेल नीति कहा उन्होंने प्रधानमंत्री का इस मुहिम हेतु अपना विशेष रूप से धन्यवाद प्रकट किया।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार से है:- 
पुरुष वर्ग में-  रोशन पंत (कप्तान), शेर सिंह थापा (उप कप्तान), राजेश चंद्र भट्ट, देवेंद्र दत्त शर्मा, अभिषेक रागड, हिमांशु पवार, रोहित देसवाल (टीम कोच)
महिला वर्ग में:- पिंकी पयाल (कप्तान), पूजा गुसाईं (उप कप्तान), गीता चौहान, पूजा तड़ियाल, लक्ष्मी, नितिका राठौर एवं रजनी बिष्ट (टीम कोच)।आप सभी को अवगत करा दूं कि यह प्रतियोगिता भारतीय रस्साकस्सी संघ व खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार साथ ही विशेष रूप से प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार के साथ दिनांक 2 से 5 मार्च 2020 को चौक स्टेडियम इमामबाड़ा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रही है जिसमें 9 राज्यों से 122 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे प्रतिभागी राज्य के नाम इस प्रकार से है उत्तराखंड, कर्नाटका, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश व मेघालय प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर उत्तराखंड टग ऑफ वार टीम के समन्वयक दिनेश पैन्यूली व उत्तराखंड टग ऑफ वार एसोसिएशन की महासचिव सुश्री पल्लवी कुकरेती ने राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी का धन्यवाद दिया तथा उनसे खेल में होने वाले प्रयासों के प्रति हर संभव मदद‌ हेतु प्रार्थनीय अपील की।

No comments:

Post a Comment