सोनी टीवी पर प्रसारित डांस के रियल्टी शो *इंडियाज बेस्ट डान्सर* में तीर्थ नगरी के *अमन शाह* को चयनित होने पर आज उनका तीर्थनगरी में गढ़वाल महासभा द्वारा जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।बीते रविवार को रात 8 बजे से टीवी पर प्रसारित हुवे डांस के रियल्टी शो इंडियाज बेस्ट डान्सर के मंच पर ऋषिकेश मुनि की रेती निवासी 20 वर्षीय अमन शाह को टीवी पर देख तीर्थनगरी वासियो के चेहरे खिल उठे। गढ़वाल महासभा द्वारा आज देहरादून रोड स्तिथ प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी के नेतृत्व में महासभा से जुड़े कार्यकर्ताओ ने अमन शाह का फूलमालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया।इस अवसर पर डान्सर अमन शाह ने बताया कि वो पिछले 9 वर्षो से डांस कर रहे है पहली बार उनको इतने बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है अमन ने कहा कि उनका लक्ष्य डांस प्रतियोगिता में जितने से कई अधिक उनको डांस के क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर तीर्थनगरी के युवाओं को डांस के क्षेत्र में एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है। अमन ने बताया कि उनके डांस की वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अब तक फेमस गीतकार टोनी कक्कड़,नेहा कक्कड़, हनी सिंह,गुरु रन्धावा, डांस कोरियोग्राफर टेरीन्स लुईस, अभिनेत्री नोरा फतेही फॉलो करने के साथ ही शेयर भी कर चुके है।इस अवसर पर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने कहा कि अबतक ऋषिकेश की पहचान पर्यटन एवं तीर्थनगरी के रूप में थी लेकिन अब डांस के टेलेंट के क्षेत्र में भी ऋषिकेश को एक नई पहचान मिली है।उन्होंने अमन को डांस प्रतियोगिता में बने रहने एवं जितने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।इस मौके पर स्वागत करने वालो में महासभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम सिंह असवाल,योगाचार्य अंकित नैथानी,आचार्य आशीष नोटियाल मृदुल, कुनाल शाह,समाजसेवी वीरेंद्र नोटियाल,बलराम शाह,मनोज नेगी,आशुतोष कुड़ियाल उपस्तिथ थे।
Tuesday, March 03, 2020
Home
/
विविध लेख व् जानकारियाँ
/
इंडियाज बेस्ट डान्सर टीवी शो में चयनित होने पर डान्सर अमन शाह को सम्मानित करते समाजसेवी डॉ राजे नेगी
इंडियाज बेस्ट डान्सर टीवी शो में चयनित होने पर डान्सर अमन शाह को सम्मानित करते समाजसेवी डॉ राजे नेगी

About Udaan Foundation
Udaan is the first organisation where the (regional language) garhwali is promoted and taught to the children. There is also a small library in our campus where anyone can come and read the books related to our regional culture and thier stuffs.
विविध लेख व् जानकारियाँ
Labels:
विविध लेख व् जानकारियाँ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment